"O Meet Mere Man Ke"

Listen on Your Favorite Platform
Official Video, Teaser and Promo
Get a sneak peek of the teaser and promo for the song O Meet Mere Man Ke on Instagram and Youtube.
Loading...
Lyrics - "O Meet Mere Man Ke"
ओ मीत मेरे मन के
ऐ हमसफर, ऐ हमनवा
ओ मीत मेरे मन के
ऐ हमसफर, ऐ हमनवा
ओ मीत मेरे मन के
सितारों के दरमियां
एक राह खोजी थी
चांदनी से तेरा नाम
दिल के आसमाँ पे सजाया था मैंने
मोहब्बत खुश किस्मत है मेरी
जो तुझे है पाया मैंने
आए हो तुम जो प्रीत मेरी बन के
ओ मीत मेरे मन के
ऐ हमसफर, ऐ हमनवा
ओ मीत मेरे मन के
ऐ हमसफर, ऐ हमनवा
ओ मीत मेरे मन के
ख्वाबों की गलियों से
तेरे प्यार का रस्ता मिला
तू आया मेरी ज़िंदगी में तो जैसे
हर सपना मेरा मेरे साथ चला
ओ हमसफर मेरे, ओ हमनवा मेरे
तेरी साँसों से बंधी साँस मेरी
तेरे ख्यालों में डूबे अल्फाज़ मेरे
तेरा नाम इबादत सा लगता है
तू मुझे अब आदत सा लगता है
तू है तो शायराना सी है जिंदगी मेरी
तुझसे हैं पूरे हर गीत मेरे मन के
ओ मीत मेरे मन के
ऐ हमसफर, ऐ हमनवा
ओ मीत मेरे मन के
ऐ हमसफर, ऐ हमनवा
ओ मीत मेरे मन के
ऐ हमसफर, ऐ हमनवा
ओ मीत मेरे मन के